Security forces have been successful in the encounter between Pulwama. The security forces have killed riyaz naikoo, the top commander of Hizbul Mujahideen. It is considered a revenge of the martyrdom of Indian soldiers in Handwara. riyaz naikoo was surrounded by security forces at night. Three different places in the valley are undergoing anti-terror operations. At present, mobile and internet service has also been stopped in Srinagar.
पुलवामा में जारी एनकाउंटर के बीच सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर रियाज नायकू को मार गिराया है. इसे हंदवाड़ा में भारतीय जवानों की शहादत का बदला माना जा रहा है। नाइकू को रात में ही सुरक्षाबलों ने घेर लिया था। घाटी में तीन अलग अलग जगह एंटी-टेरर ऑपरेशंस जारी हैं। फिलहाल श्रीनगर में मोबाइल और इंटरनेट सेवा भी बंद कर दिया गया है.
#JammuKashmir #RiyazNaikoo #PulwamaEncounter